क्या आपको पता है?
राजस्थान का एक भी जिला मुगलों के नाम पर नहीं है,
राजस्थान के 33 जिले है जिनके नाम हैं, गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाडमेर, जालोर, सिरोही, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, चित्तौड़गढ़, झालावाड़, कोटा, बारां, सवाईमाधोपुर,...
...करौली, धौलपुर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरु, भीलवाड़ा, हनुमानगढ़, नागौर, जोधपुर, पाली, अजमेर, बूंदी, राजसमंद, टोंक,दौसा
कृपया इन नामों को ध्यान से देखें क्योंकि इन नामों में एक भी मुगलों के नाम नहीं है अर्थात एक भी जिले का नाम मुगलो पर नही है,...
...इन जिलों के नाम से ही पता चलता है,राजपूतो के शौर्य और बलिदान की गाथा,अब जानिए एक एक जिले का परिचयः
अजमेर:अजमेर 27 मार्च 1112 में चौहान राजपूत वंश के तेइसवें शासक अजयराज चौहान ने बसाया,
बीकानेर : बीकानेर का पुराना नाम जांगल देश,राव बीका जी राठौड़ के नाम से बीकानेर पड़ा,
गंगानगर : महाराजा गंगा सिंह जी से गंगानगर पड़ा,
जैसलमेर : जैसलमेर, महारावल जैसलजी भाटी ने बसाया,
उदयपुर : महाराणा उदय सिंह सिसोदिया जी ने बसाया उनके नाम से उदयपुर पड़ा,
बाड़मेर : बाड़मेर को राव बहाड़ जी ने बसाया,
जालौर : जालौर की नींव 10वी शताब्दी में परमार राजपूतों के द्वारा रखी गई,बाद में चौहान,राठौड़,सोलंकी आदि राजवंशो ने शासन किया,
सिरोही : राव सोभा जी के पुत्र, शेशथमल ने सिरानवा हिल्स की पश्चिमी ढलान पर वर्तमान शहर सिरोही की स्थापना की थी उन्होंने वर्ष 1425 ईसवी..